झारखंड में गिरिडीह के देवरी के मंडरो-बरवाबाद में मंगलवार को भड़की सांप्रदायिक हिंसा के मामले में पुलिस ने डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोगों को पूछताछ के लिए उठाया गया है। एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है। डीआईजी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। इलाके में रात से तनाव को देखते हुए फोर्स तैनात की गई है। भीड़ की पिटाई से घायल युवक उस्मान अंसारी को धनबाद पीएमसीएच रेफर किया गया है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
क्या थी घटना
देवरी में मंगलवार की शाम सांप्रदायिक संघर्ष हुआ। पुलिस को दंगाइयों को काबू करने के लिए 25 राउंड हवाई फायरिंग करनी पड़ी। एक दुधारु पशु का शव बरामद होने के बाद लोगों का गुस्सा भड़का और आरोपी के घर में आग लगा दी गई। मौके पर भारी भीड़ जमा हुई और अधिकारियों ने फोर्स के साथ मोर्चा संभाल लिया है।
घटना देवरी के बरवाबाद हटियाटांड़ के पास की है। यहां प्रतिबंधित मवेशी की गला रेत कर हत्या करने बात सामने आई। इसके बाद लोग जमा होने शुरू हो गए। मंगलवार शाम को आक्रोशित भीड़ ने आरोपी के घर पर हमला बोल आग लगा दी। मौके पर पुलिस पहुंची तो भीड़ उत्तेजित हो गई। आरोपी को जान से मारने का एलान किया गया। इसके बाद पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा।
मौके पर पहुंचे एसडीओ रवि शंकर विद्यार्थी और एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार उग्र भीड़ को समझाने में लग गए। मगर जब लोग नहीं माने तो पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी। पुलिस के बल प्रयोग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। भीड़ लगातार जमी हुई है। अधिकारी हालात पर नजर रखे हुए हैं।