नई दिल्ली: आईसीसी महिला विश्व कप के तहत 29 जून को ऑस्ट्रेलिया-श्रीलंका के बीच हुए मुकाबले में श्रीलंकाई बल्लेबाज चमारी अट्टापट्टू ने नाबाद 178 रन बना कर महिला क्रिकेट में एक अहम रिकॉड कायम किया है। विश्व कप 2017 के तहत यह आठवां मुकाबला था।
इस शानदार पारी के दम पर चमारी अट्टापट्टू महिला विश्व कप में सर्वाधिक निजी स्कोर बनाने वाली दूसरी बल्लेबाज बन गई हैं। अट्टापट्टू ने 178 रन बनाने के लिए 143 गेंदों का सामना किया। इस दौरान उन्होंने 22 चौके और 6 छक्के लगाए, जबकि उनका स्ट्राइक रेट 124.47 का रहा।
आपको बता दें कि इस रिकॉड के पहले पायदान पर चमारी अट्टापट्टू से आगे ऑस्ट्रेलिया की पूर्व बल्लेबाज बीजे कलार्क हैं, जिन्होंने 16 दिसंबर 1997 को डेनमार्क के खिलाफ नाबाद 229 रन की पारी खेली थी। बीजे ने इस दौरान 155 गेंदों का सामना करते हुए 22 चौके लगाए थे।
गौर हो कि चमारी अट्टापट्टू ने ऐसे समय में इस शानदार स्कोर को बनाया है जब टीम को इसकी खासा जरूरत थी। बता दें कि श्रीलंका ने 77 रन पर 4 विकेट खो दिए थे, इसके बाद भी अट्टापट्टू के शानदार 178 रनों की मदद से उनकी टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 257 रन का स्कोर खड़ा किया।
अट्टापट्टू श्रीलंका की महिला टीम की ओर से शतक लागने वाली एकमात्र बल्लेबाज हैं। वह साल 2011 में 111, 2014 में 106 रनों की शानदार पारी खेल चुकी हैं। जबकि एक बार 13 जनवरी 2015 को वह 99 रन पर भी आउट हो चुकी हैं।