श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर पुलिस की विशेष जांच एजेंसी (एसआईए) ने आतंकी फंडिंग मामले में कश्मीर घाटी के कई स्थानों पर छापेमारी की। छापेमारी फिलहाल जारी है।
शुक्रवार सुबह पुलिस और सीआरपीएफ के साथ एसआईए की टीमें बारिश और बर्फबारी के बीच कश्मीर घाटी के विभिन्न स्थानों पर पहुंची। इस दौरान एसआईए की टीमें कश्मीर घाटी के श्रीनगर, अनंतनाग और पुलवामा जिलों में छापेमारी कर रही हैं। एजेंसी के एक अधिकारी ने कहा कि छापेमारी पूरी होने के बाद विस्तृत जानकारी दी जाएगी।