लखनऊ: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्य के पूर्व मंत्री आजम खान को भारतीय सेना पर विवादित बयान देना महंगा पड़ गया है। इस मामले में आजम खान के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। बता दें कि आजम खान ने एक कार्यक्रम के दौरान विवादित बयान देते हुए सेना पर रेप के गंभीर आरोप लगाए थे।
आजम खान ने कहा था कि हथियारबंद महिलाओं ने फौज पर हमला किया और लाशों से जो जिस्म का हिस्सा काटकर लेकर गये, वो हिंदुस्तान की असल जिंदगी से पर्दा उठाती है। दहशतगर्द फौज के प्राइवेट पार्ट्स काटकर साथ ले गए थे। उन्हें हाथ से शिकायत नहीं थी। सिर से नहीं थी। पैर से नहीं थी। जिस्म के जिस हिस्से से उन्हें शिकायत थी, वे उसे काटकर ले गए। इतना बड़ा संदेश है, जिसपर पूरे हिंदुस्तान को शर्मिंदा होना चाहिए और सोचना चाहिए कि हम दुनिया को क्या मुंह दिखाएंगे?’
भारतीय सेना के खिलाफ दिये गये विवादित बयान पर मचे बवाल के बाद समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने सफाई दी। उन्होंने कहा कि उनके बयान का गलत अर्थ निकाला गया है। आजम ने कहा कि उन्होंने सेना पर कोई आरोप नहीं लगाया है।