रामगढ़। जिले के छतरपुर सैंडी स्थित आरबी प्लस टू उच्च विद्यालय में छात्राओं के साथ कुछ युवकों द्वारा छेड़छाड़ और विरोध करने के मामले में शनिवार को रजरप्पा थाना में शिकायत दर्ज कराई गई।
पीड़ित छात्राओं का कहना है स्कूल से छुट्टी के वक्त घर लौटने के क्रम में नशे में कुछ युवकों न केवल उनके साथ छेड़छाड़ की, बल्कि धर्म विशेष के नारे लगाने को भी मजबूर किया। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने लाठी, डंडे और पत्थरों से उनपर हमला किया, जिसमें कई छात्राएं घायल हो गईं।
इस संबंध में रजरप्पा थाना प्रभारी ने बताया कि मामले को लेकर पीड़ित पक्ष की ओर से थाने में लिखित आवेदन दिया गया है और इस मामले में दोनों पक्ष के लोगों को थाना में बातचीत के लिए बुलाया गया है। दोनों पक्षों से बातचीत की जा रही है। बातचीत करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। रामगढ़ की घटना पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया साइट एक्स पर हैरानी जताई है।