बरकट्ठा । पुलिस ने दो साइबर अपराधियों को पकड़ कर न्यायिक हिरासत हजारीबाग भेजा। इस बाबत थाना प्रभारी गौतम कुमार ने कहा कि पुलिस अधीक्षक हजारीबाग को गुप्त सूचना मिली कि गुंजरा मोड़ जीटी रोड पर दो लड़कों के द्वारा अपने मोबाइल व्हाट्सएप्प के जरिए एस्कार्ट सर्विस वेवसाइट के माध्यम से कई लोगों को अलग-अलग नंबरों से संपर्क कर, महिलाओं की आपत्तिजनक तस्वीरें भेजकर, सर्विस दिलाने के नाम पर ठगी करते हैं। जिसके पश्चात हमने छापामारी कर किमनीया गांव निवासी महाबीर प्रसाद पिता रामेश्वर महतो और सलैया गांव निवासी मुन्ना कुमार पिता स्व किशुन महतो को पकड़ा, पकड़े गये दोनों लड़कों के मोबाइल जांच करने पर लड़कियों की आपत्तिजनक तस्वीरें, कई वेबसाइट जिसमें लोगों को लड़कियों की तस्वीरें भेज कर पैसे की मांग की गयी। दोनों लड़कों पर आइटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत हजारीबाग भेजा गया। इसका केस नम्बर 226/23 है। थाना प्रभारी गौतम कुमार ने कहा कि बरकट्ठा थाना क्षेत्र में साइबर अपराधियों के विरुद्ध सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है, कोई भी साइबर अपराधी नहीं बचेगा।
Previous Articleअवैध कोयला खदान में गिरा बच्चा, बचाव में जुटी रेस्क्यू टीम
Next Article पंकज मिश्रा फिर रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती
Related Posts
Add A Comment