कोलकाता: पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले में हुई हिंसा को लेकर राजनीति और अधिक गरम हो गई है। शुक्रवार को बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल हिंसा ग्रस्त बशीरहाट, बदुड़िया एरिया का दौरा करने के निकला, लेकिन बीच रास्ते में ही BJP सांसद रूपा गांगुली को हिरासत में ले लिया गया। वहीं, वामपंथी और कांग्रेस पार्टी के नेताओं को पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले में जाने से रोक लगा दी गई है। BJP ने CM ममता बनर्जी सरकार पर लोगों की सुरक्षा के लिए कदम न उठाने और एक मजहब के लोगों को खुश करने का आरोप लगाया है। वर्तमान समय में एहतियातन बशीरहाट में 144 धारा लगाई गई है, और इंटरनेट सेवा भी बंद है।
वाम मोर्चा विधायक दल के नेता सुजान चक्रबर्ती ने जानकारी दी कि हमें अशोकनगर के निकट इस आधार पर रोक दिया गया कि हमारे जाने से वहां कानून-व्यवस्था गड़बड़ा सकती है। लेकिन हम वहां कोई राजनीतिक कार्यक्रम के तहत नहीं बल्कि हम दंगा प्रभावित लोगों से मिलने जा रहे हैं। BJP ने अपने कार्यकर्ता कार्तिक घोष पर हमले के बाद महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष को गुरुवार को वहां भेजा था। लेकिन उन्हें जाने नहीं दिया गया। उन्हें अस्पताल में जाने से भी रोका।अधीर रंजन चौधरी के नेतृत्व वाले कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल और सीपीएम सांसद मोहम्मद सलीम के नेतृत्व वाले लेफ्ट प्रतिनिधिमंडल को भी बशीरहाट नहीं जाने दिया गया।
बदुरिया और इसके आसपास के एरिये में इस सप्ताह की शुरुआत में एक युवक द्वारा आपत्तिजनक डाले गए फेसबुक पोस्ट के बाद सांप्रदायिक दंगा भड़क उठा था। हालांकि युवक को गिरफ्तार कर लिया गया था लेकिन दोनों ही सांप्रदायों के बीच झड़प हो गई। दंगे के दौरान दुकानों और वाहनों को क्षति पहुंचाई गई।
पश्चिम बंगाल: हिंसाग्रस्त इलाके बशीरहाट जा रहीं, सासंद रूपा गांगुली हिरासत में ली गई
Related Posts
Add A Comment