पटना: बिहार सरकार में डिप्टी सीएम की कुर्सी संभालने वाले आरजेडी प्रमुख लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने बुधवार को पीएम नरेन्द्र मोदी पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सीबीआई का सारा खेल इन दोनों ने ही रचा है, जबकि मामले के समय उनकी उम्र बहुत ही कम थी।
बेनामी संपत्ति मामले में सीबीआई छापों और केस दर्ज होने पर अज बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी ने बीजेपी और नरेन्द्र मोदी पर करारा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि उन्हें फंसाया जा रहा है जो आरो लगे हैं वह निराधार और झूठ हैं। बुधवार को डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव यहाँ कैबिनेट मीटिंग में शामिल होने आए थे। इसी दौरान उन्होंने यहाँ बातें कहीं।
डिप्टी सीएम तेजस्वी ने कहा कि यह सरे आरोप झूठे हैं और षडयंत्र हैं। उन्होंने कहा कि मैं खुद आरोपों की सच्चाई लेकर जनता के बीच जाउंगा। उन्होंने कहा कि मामला तब का है जब वह बच्चे थे, अहिं इसे उन्होंने नरेन्द्र मोदी और अमित शाह की उनके प्रति साजिश करार दिया।
साथ ही इस मीटिंग से पहले आरजेडी ने कहा कि तेजस्वी इस्तीफा नहीं देंगे। जेडीयू स्पोक्सपर्सन अजय आलोक ने बुधवार को कहा कि एफआईआर दर्ज होने के बाद कोर्ट और जनता दोनों को जवाब देना होता है और महागठबंधन चलाने की जिम्मेदारी सबकी है। जिसके बाद ही तेजस्वी यादव ने जनता के बीच जाने की बात कही है। वहीं मंगलवार को ही जेडीयू ने कहा था कि जिसपर आरोप लगे हैं उन्हें जनता एके सामने इस बात का जवाब देना चाहिये।