बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और मीरा राजपूत बॉलीवुड के क्यूट कपल्स में से एक हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि शाहिद ने मीरा के पिता से माफी मांगी। दरअसल, हाल ही में शाहिद ने एक एंटरटेमेंट पोर्टल से बात करते हुए एक इंसिडेंट शेयर किया जब मीशा का जन्म हुआ था।
शाहिद ने कहा, ‘जब मीशा का जन्म हुआ था तब मैंने मीरा के पिता को कॉल किया और उनसे माफी मांगी। दरअसल, जब मीशा का जन्म हुआ था उस वक्त में बहुत डर गया था। मैं यही सोचने लगा कि मीरा के पिता को उस समय कैसे लगा होगा जब उन्होंने अपनी बेटी को खुद से अलग करके एक अंजान शख्स, एक एक्टर को सौंप दी थी। मैंने मीशा के जन्म के बाद तुरंत ही उन्हें कॉल किया और ये कहते हुए माफी मांगी कि अगर मेरी वजह से कभी उन्हें कोई दुख हुआ हो तो वो मुझे मांफ कर दें।’
शाहिद ने आगे कहा, ‘मैंने जब मीशा को अपने हाथ में पकड़ा तो मैंने यही सोचा कि चाहे कुछ भी हो मैं उसे बिल्कुल सुरक्षित रखूंगा। मुझे लगता है कि एक आदमी होने के नाते मैं हमेशा आदमी की तरह ही सोचता था, लेकिन बेटी को हाथ में पकड़ने के बाद सब कुछ बदल गया।’
शाहिद की प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बात करें तो वो जल्द ही ‘पद्मावती’ में नजर आने वाले हैं। संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित इस फिल्म में शाहिद के साथ रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण लीड रोल में हैं।