रांची। पीएम मोदी ने राज्य के तीन विश्वविद्यालयों को पीएम उषा (उच्चतर शिक्षा अभियान) के तहत लगभग 140 करोड़ रुपये प्रदान किये। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये यह फंड जारी किया। विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग को 99.79 करोड़ तथा नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय (एनपीयू), डाल्टनगंज और कोल्हान विश्वविद्यालय (केयू), चाइबासा को 20-20 करोड़ रुपये मिले। मौके पर प्रधानमंत्री ने बहुविषयक शिक्षा और अनुसंधान विश्वविद्यालय और विश्वविद्यालयों के डिजिटल सशक्तिकरण जैसे कार्यक्रमों की शुरूआत की। इस अनुदान राशि से विश्वविद्यालय को शिक्षण एवं अनुसंधान केंद्र के रूप में विकसित किया जायेगा। पीएम उषा भारत सरकार की योजना है। यह रूसा से अलग है, लेकिन पीएम उषा रूसा की ही अगली कड़ी है। उच्च शिक्षा विभाग के सचिव राहुल कुमार पुरवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इसके डिजिटल लांच के अवसर पर परिसर में पर्याप्त व्यवस्था करने के लिए पीएम उषा के तहत धनराशि दिये गये तीन विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को संदेश भेजा।