हजारीबाग। प्रदेश महिला कांग्रेस के अध्यक्ष गुंजन सिंह के निर्देशानुसार जिला महिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में मंगलवार को नगवां स्थित हरीजन टोला में लोकसभा के मद्देनजर नारी न्याय महासम्मेलन का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष बेबी देवी ने कहा कि महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के खिलाफ जब भाजपा के सांसद वृजभूषन सिंह का मामला आया तब भाजपा के सांसद वृजभूषण सिंह ने कोर्ट से बेल लेकर हंस रहे थे और केन्द्र की भाजपा सरकार उनके साथ खड़ी थी ।