गिरिडीह। गिरिडीह पुलिस ने प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से छह साइबर अपराधियों को धर दबोचा है। एसपी दीपक शर्मा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने बिरनी थाना क्षेत्र के बरमसिया चौक के पास से सभी साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में कुंदन कुमार, मुकेश यादव, लोकेश कुमार, चंद्रकांत श्रीवास्तव, पिंकेश कुमार और जयमंगल यादव शामिल हैं। इनके पास से पुलिस को नौ मोबाइल फोन, 17 सिम कार्ड, 16 एटीएम, आठ आधार कार्ड, छह पेन कार्ड, दो बाइक और 19 हजार रुपये बरामद किये हैं।
गिरिडीह पुलिस ने पिछले 5 महीने में 212 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अब तक 510 मोबाइल, 678 सिम कार्ड, 237 पासबुक, 10 चेक बुक, 14.56 लाख नगद समेत अन्य सामान बरामद किये हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया है कि साइबर अपराधी फर्जी खाता का प्रयोग कर साइबर ठगी के पैसों को मंगाते थे और इसकी निकासी करते थे।