गिरिडीह। केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री और भारतीय जनता पार्टी की फायर ब्रांड नेता साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि राज्य सरकार के जो नुमाईन्दे राज्यों के विकास फंड को लेकर केन्द्र सरकार पर पक्षपात का आरोप लगाते हैं वह सही नहीं है।
केन्द्रीय मंत्री ने गुरुवार को गिरिडीह में पत्रकारों से बातचीत में चम्पाई सोरेन सरकार द्वारा फंड रिलीज के संबंध में लगाये गये आरोप को खारिज करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार हर राज्य को उनके डिमांड के अनुसार फंड देती रही है। झारखंड पर पीएम मोदी सरकार की खास नजर है। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि यदि केन्द्र सरकार फंड देने में भेदभाव करती तो झारखंड में मनरेगा योजना फ्लॉप हो जाती? गांव गांव में पीएम आवास योजना के तहत गरीबों के पक्के मकान और शौचालय नहीं बनते।
सीएए के बाबत केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि सीएए का विरोध करना देश के विपक्षी दलों का कोई नया एजेंडा नहीं है। देश हित में हर मुद्दे पर विरोध होता रहा है। साथ ही कहा कि दूसरे देशों में रहकर सालों तक प्रताड़ित होते रहे हिंदू, जैन, सिख और पारसी समुदाय को उनका अधिकार दिलाने का ये एक्ट है लेकिन विपक्षी दलों ने कभी इस एक्ट को सही से पढ़ा तक नहीं और देश के लोगों में भ्रम पैदा करने पर आमादा है।
इससे पूर्व गिरिडीह पहुंचने पर जिला अध्यक्ष महादेव दुबे, जिला महामंत्री संदीप डंगाईच, सुभाष चंद्र सिन्हा, संजू देवी समेत कई भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मंत्री का स्वागत किया।