रांची। भाजपा के घोषणा पत्र पर आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने कहा कि आम चुनाव को लेकर बीजेपी का संकल्प और मोदी की गारंटी में चार वर्गों- महिला शक्ति, युवा शक्ति, किसान और गरीबों को सशक्त करने की जो रूपरेखा तय की गयी है, वह देश को विकास के पथ पर तेजी से आगे ले जायेगा। खासकर युवाओं के इंफ्रास्ट्रक्चर, मैन्युफैक्चरिंग, स्टार्टअप, इंवेस्टमेंट और टूरिज्म के जरिये रोजगार के अवसर बढ़ाने का संकल्प युवा पीढ़ी की आशाओं को पूरा करता है। कहा है कि 21वीं सदी के भारत के ढांचे को मजबूत करने के लिए जो संकल्प सामने रखे गये हैं, वे वादे नहीं इरादे जाहिर करते हैं। इनके अलावा जरूरतमंदों के लिए और तीन करोड़ आवास देने और आयुष्मान योजना का विस्तार के साथ इसे व्यापक बनाने का संकल्प आम आदमी की उम्मीदों को जगाता है।
आयुष्मान योजना के तहत 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों का भी इलाज हो सकेगा। यह स्वास्थ्य के क्षेत्र में लोगों को भरोसा देगा। साथ ही पेपर लीक पर बड़ा कानून लागू करने, मुद्रा योजना के तहत 20 लाख रुपये का लोन देने, नेशनल एजुकेशन पॉलिसी लागू करने और 2036 में ओलंपिक की मेजबानी जैसे संकल्प लिये गये हैं। साथ ही, शिक्षा, रोजगार और खेल के क्षेत्र में भारत को आगे बढ़ाने और छवि निखारने में यह महत्वपूर्ण साबित होगा। साथ ही ओबीसी, एससी और एसटी समुदाय को जीवन के हर क्षेत्र में सम्मान देने का संकल्प भी बड़ी आबादी को आगे बढ़ाने में अहम होगा।