नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक ने बुधवार को मौद्रिक नीति का ऐलान किया था। इसका असर गुरुवार को शेयर बाजार में देखने को मिला। शाम को बंद होते वक्त शेयर बाजार करीब 240 अंक टूट गया।
बुधवार को भी शेयर बाजार में गिरावट देखी गई। यही हाल गुरुवार को भी रहा। इसके चलते जमकर मुनाफावसूली देखी गई। गुरुवार के कारोबार में सेंसेक्स करीब 240 अंक टूटकर बंद हुआ है। निफ्टी भी कारोबार के दौरान 10 हजार के नीचे फिसला था लेकिन कारोबार खत्म होते होते 10 हजार के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। शेयर बाजार में दिग्गज शेयरों में तेज उतार चढ़ाव दिखा।
जानें कैसी रही बाजार की चाल
गुरुवार के कारोबार के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 238 अंक यानि 0.74 फीसदी की कमजोरी के साथ 32,237.88 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 67.85 अंक यानि 0.67 फीसदी की गिरावट के साथ 10013.65 के स्तर पर बंद हुआ।
निवेशकों के लिए थोड़ी चिंता की खबर
बिजनेस जगत के जानकारों का कहना है कि इस समय आरबीआई पॉलिसी के आधार पर जो तेजी आनी थी वो नहीं आई है तो अब बाजार में तेजी के लिए कोई और बड़ा कारण दिखाई नहीं दे रहा है। आने वाले कुछ समय तक कंपनियों के अच्छे नतीजों के आधार पर ही थोड़ी-बहुत बढ़त की उम्मीद कर सकते हैं, वर्ना बढ़त के लिए और कोई वजह सामने नहीं आ रही है। लिहाजा कुछ समय तक घरेलू स्टॉक मार्केट में स्टॉक स्पेसिफिक कारोबार ही देखा जाएगा।