– मुर्शिदाबाद में रामनवमी शोभायात्रा पर हमले को लेकर भाजपा ने घेरा
– कहा- ममता सरकार एक बार फिर रामनवमी शोभायात्रा की सुरक्षा करने में विफल रहीं
कोलकाता : बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में रामनवमी के जुलूस बुधवार शाम हमले की घटना को लेकर राज्य में मुख्य विपक्षी भाजपा ने निंदा करते हुए इसके लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जिम्मेदार ठहराया है। भाजपा के आइटी सेल के प्रमुख और बंगाल के सह- प्रभारी अमित मालवीय ने दावा किया कि ममता बनर्जी के भड़काऊ सांप्रदायिक भाषणों के कारण ही मुर्शिदाबाद में रामनवमी शोभायात्रा पर हमला हुआ है। उन्होंने एक्स पर लिखा- ‘ममता बनर्जी बंगाल पर एक धब्बा हैं। वे एक बार फिर रामनवमी शोभायात्रा की सुरक्षा करने में विफल रहीं। मुर्शिदाबाद के रेजिनगर में हिंदू श्रद्धालुओं को निशाना बनाया गया। इस इलाके में हिंदू अल्पसंख्यक हैं। बस यही इशारा कर रहा हूं, ताकि वे खुद पर हुए हमले के लिए हिंदुओं को दोषी न ठहराएं…।’ उन्होंने आगे लिखा- अब समय आ गया है कि चुनाव आयोग बंगाल की मुख्यमंत्री के गैरजिम्मेदाराना बयानों पर ध्यान दे, जिनकी वजह से हिंदुओं के खिलाफ लक्षित हिंसा हो रही है।
इसी तरह बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने भी निशान चाहते हुए कहा कि
पिछले साल की तरह, जब ममता पुलिस की मंशा की कमी के कारण हावड़ा, दालखोला, रिसड़ा और श्रीरामपुर में श्री रामनवमी जुलूस पर हमला हुआ था, इस साल भी ममता पुलिस राम भक्तों की सुरक्षा करने में विफल रही। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा-एक शांतिपूर्ण रामनवमी जुलूस, जिसके लिए प्रशासन से सभी आवश्यक अनुमति थी, पर शक्तिपुर, बेलडांगा – 2 ब्लाक, मुर्शिदाबाद में उपद्रवियों ने हमला किया। अजीब बात यह है कि इस बार ममता पुलिस ने इस भयानक हमले में उपद्रवियों का साथ दिया और राम भक्तों पर आंसू गैस के गोले दागे ताकि जुलूस अचानक समाप्त हो जाए। इतना ही नहीं, ममता पुलिस उपद्रवियों को माणिक्यहार मोड़ पर सनातनी समुदाय की दुकानों में तोड़फोड़ और लूटपाट करने से नहीं रोक सकी।
चुनाव आयोग से कारवाई की मांग
सुवेंदु ने स्पष्ट कहा कि यह घटना ममता बनर्जी के उकसावे और उकसावे का नतीजा है। बंगाल में धार्मिक त्योहारों के शांतिपूर्ण और घटना मुक्त उत्सव के लिए, इस राज्य सरकार को बदलना होगा। मैं चुनाव आयोग से अनुरोध करना चाहूंगा कि वे कानून और व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस की ओर से हुई विफलता पर ध्यान दें।
उल्लेखनीय है कि मुर्शिदाबाद जिले में बुधवार शाम रामनवमी शोभायात्रा पर कथित तौर पर बम फेंकने की घटना प्रकाश में आई है। इस घटना में 20 लोग जख्मी हो गए, जिसमें एक महिला व दो बच्चे भी शामिल हैं। कथित तौर पर कई दुकानों में खुलेआम लूटपाट की गई है। रामनवमी जुलूस के दौरान शक्तिपुर के अलावा जिले के माणिक्यहार इलाके में भी हमला किया गया।