-नौवीं से ऊपर की कक्षाएं सात से 11.30 बजे तक चलेंगी
-शिक्षकों को आना होगा स्कूल, खेलकूद-प्रार्थना सभा नहीं
रांची। बढ़ती गर्मी और हीट वेव के मद्देनजर राज्य के सरकारी और निजी स्कूल 30 अप्रैल से बंद होंगे। इस बाबत आदेश स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता सचिव उमाशंकर सिंह ने जारी कर दिया है। इसमें कहा गया है कि बढ़ती गर्मी और लू के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव की आशंका को देखते हुए केजी से कक्षा आठवीं तक क्लास स्थगित रहेंगे। सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्ता और गैर सहायता प्राप्त विद्यालय के शिक्षकों पर यह आदेश लागू नहीं होगा। शिक्षकों को मिलनेवाला ग्रीष्मावकाश के संदर्भ में अलग से आदेश जारी किया जायेगा। शिक्षक हर दिन निर्धारित समय पर स्कूल आयेंगे। आदेश में कहा गया है कि नौवीं से ऊपर की कक्षाएं सुबह सात से 11.30 बजे तक संचालित होंगी। इस दौरान प्रार्थना सभा, खेलकूद और अन्य गतिविधियां संचालित नहीं की जायेंगी। यह आदेश 30 अप्रैल के प्रभाव से अगले आदेश तक लागू रहेगा।