-कुजू के सुगिया वन क्षेत्र से ओरमांझी ले जाया जा रहा था कोयला
रामगढ़। जिले में कोयला तस्करों का दिमाग पुलिस से भी तेज चल रहा है। वे लोग तस्करी के इस धंधे को सुचारू रूप से चलने के लिए कई तिकड़म लगा रहे हैं। कभी ट्रक, कभी मीनी ट्रक और कभी टाटा सुमो से कोयले की तस्करी हो रही है। इसका खुलासा तब हुआ जब रामगढ़ थाना पुलिस ने शनिवार को एक टाटा सुमो विक्टा गाड़ी को टोल गेट के समीप जांच के दौरान पकड़ा। इस गाड़ी से डेढ़ टन अवैध कोयला जप्त किया गया। इस मामले में सब इंस्पेक्टर सुमन कुमार राय के बयान पर रामगढ़ थाने में प्राथमिक की दर्ज की गई है। कांड संख्या 132/ 24 में धारा 414, 34 आईपीसी, कोल माइन्स एक्ट और 33 वन अधिनियम लगाया गया है।
कुजू के सुगिया वन क्षेत्र से निकल गया था कोयला
पुलिस ने जब टाटा सुमो विक्टर को पकड़ा तो उसका चालक पुलिस के चंगुल से भागने का प्रयास कर रहा था। पुलिस ने भागते हुए ड्राइवर को पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम रूपेश कुमार महतो, पिता सुरेश महतो, ग्राम गड़के, थाना रामगढ़ बताया। उसने पुलिस को बताया कि कुजू ओपी क्षेत्र के सुगिया वन क्षेत्र से अवैध कोयले का खनन किया गया था। जिसे सुमो विक्टा पर लादकर वह तस्करी कर रहा था। वह कोयला रांची जिले की ओरमांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत ईंट भट्ठे में गिरना था।
पुलिस की पूछताछ में कुजू क्षेत्र में पुलिस की नजर से बचकर कोयले की तस्करी कर रहे सोमर महतो का नाम भी सामने आया है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार सुगिया क्षेत्र में कोयले का अवैध खनन सोमर महतो ही कर रहा था। उसके द्वारा कोयले को गाड़ी पर लोड किया जाता था और रूपेश कुमार महतो उसे ईंट भट्ठे में बेचता था।