भारत ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत के बाद वनडे सीरीज के पहले मैच में भी जीत दर्ज की थी। श्रीलंका टीम को मिल रही लगातार हार से टीम के फैंस खासा नाराज हैं। बता दें कि श्रीलंका को इंडिया से पहले जिमबाब्वे जैसी टीम से भी हार का सामना करना पड़ा था। लगातार हार से नाराज फैंस ने अपनी टीम का विरोध प्रदर्शन भी किया था। फैंस ने यहां तक कि टीम की बस भी रोक दी थी। भारत के कप्तान विराट कोहली ने इस मुद्दे पर अपनी राय रखते हुए कहा कि ‘कठिन परिस्थितियों में सभी फैंस को टीम के प्रति दया दिखानी चाहिए।’
कोहली ने आगे कहा कि अगर वे एक फैन के तौर पर मैच देख रहे हैं तो खराब प्रदर्शन के बावजूद अपनी टीम के प्रति दया दिखाएंगे। उन्होंने कहा- ‘मैं पुतले नहीं जलाऊंगा। मैं दया दिखाऊंगा क्योंकि आप समझ सकते हैं कि मानव स्तर पर हर कोई पूरी ताकत से अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करता है और कोई भी वहां जाकर हारना या असफल नहीं होना चाहता।’
गौरतलब है कि भारत के हाथों पहला वनडे मैच हारने के बाद रविवार को दांबुला में फैंस ने श्रीलंका टीम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था। फैंस ने श्रीलंका टीम की बस को स्टेडियम से वापस जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था। जिसके बाद इस माामले में खुद पुलिस को बीच बचाव करना पड़ा तब जाकर मामला शांत हुआ।