गढ़वा। गढ़वा जिले के खरौंधी थाना क्षेत्र के जंगल से पशु लेकर जा रहे एक वृद्ध के साथ दबंगों की दबंगई देखने को मिली है। यहां एक मोटरसाइकल में तीन सवार युवकों के द्वारा वृद्ध के साथ निर्दयता के साथ पेश आते हुए उसे निर्वस्त्र कर रस्सी से बांध कर एक किलोमीटर की दूरी तक घसीटा गया। घटना के बाद उक्त मोटरसाइकल सवार ने मृत समझ वृद्ध को जंगल में छोड़ भाग निकले। घटना के बाद होश में आने के बाद पीड़ित ने इसकी जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद खरौंधी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
तीन आरोपी में एक गिरफ्तार
पीड़ित खरौंधी थाना क्षेत्र के अमरौरा गांव निवासी सरस्वती राम बताया जा रहा है। खरौंधी पुलिस ने पीड़ित को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां एसडीपीओ सतेंद्र नारायण सिंह ने अस्पताल पहुंच कर पीड़ित की स्थिति की जानकारी ली।

