रांची। रांची लोकसभा सीट से भारतीय जनतंत्र मोर्चा के उम्मीदवार धर्मेंद्र तिवारी ने सोमवार को कहा कि अगर क्षेत्र की जनता उन्हें चुनाव में विजयी बनाती है तो वह महिला सशक्तीकरण के क्षेत्र में कार्य करेंगे। यहां लोगों से बातचीत में उन्होंने कहा कि महिलाओं को नि:शुल्क व्यावसायिक प्रशिक्षण देना उनके एजेंडे में है।
श्री तिवारी ने कहा कि वह महिलाओं के लिए प्राथमिकता के आधार पर हेल्थ सर्विसेज मुहैया कराने के पक्षधर हैं ताकि उन्हें लाइन में न लगना पड़े। उनकी मंशा सिर्फ आधी आबादी के उन्नत क्लिनिक बनाने की भी है। उन्होंने कहा कि वह एक टास्क फोर्स बनाने के पक्षधर हैं जो महिलाओं को कार्यस्थलों, शैक्षणिक संस्थानों और सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षा देने का काम करेगी।