भागलपुर। जिले के मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत एक नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म मामले में 24 घंटे के अंदर आरोपित को मुंगेर से गिरफ्तार किया गया है। उक्त आशय की जानकारी शनिवार को सिटी श्री राज ने दी।
सिटी एसपी ने बताया कि बीते 24 मई को मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र की एक महिला ने महिला थाना भागलपुर को आवेदन दिया गया, जिसमें उल्लेख किया गया कि उनकी बच्ची के साथ एक आश्रम (राघोपुर टीकर) में धर्मानंद बाबा के द्वारा दुष्कर्म किया गया है। इस संबंध में महिला थाना में सुसंगत धाराओं में मामला में पंजीकृत किया गया। इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर धर्मानंद बाबा को असरगंज थाना क्षेत्र के जलालाबाद (मुंगेर) से गिरफ्तार किया गया।
इस मामले में स्पीडी ट्रायल कराकर अभियुक्त को सजा दिलाई जाएगी। गिरफ्तार धर्मानंद बाबा जगदीशपुर थाना क्षेत्र के वादे गांव का रहने वाला है।