रांची। हाइकोर्ट के निकट स्थित नयासराय रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण अक्टूबर 2024 तक पूरा करने की कोशिश की जाये। क्योंकि इसका निर्माण पांच वर्ष से जारी है, लेकिन अब तक इसे पूरा नहीं किया जा सका है। नयासराय रेलवे ओवर ब्रिज झारखंड हाइकोर्ट और रिंग रोड को भी जोड़ता है। हाइकोर्ट ने जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को उक्त दिशा-निर्देश दिया। कोर्ट ने मामले में राज्य सरकार को स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश देते हुए मामले की सुनवाई 18 जुलाई निर्धारित की है।
दरअसल, किरण कुमारी ने हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ओवरब्रिज बनाने का आग्रह किया है। उनका कहना है कि सरिया मेन रोड, जहां से रेलवे क्रॉसिंग गुजरती है, वह अत्यंत व्यस्त रहती है। इससे रेलवे फाटक बंद होने पर प्रतिदिन वाहनों का जाम लग जाता है। ऐसे में कुछ लोग रास्ता पार करने का प्रयास करते हैं, जिससे दुर्घटना घट जाती है। प्रार्थी ने इस रेलवे ब्रिज का जल्द निर्माण पूरा करने का आग्रह किया है। मामले की अगली सुनवाई 18 जुलाई को होनी है।