रांची। इंद्रपुरी स्थित श्री महावीर दुर्गा मंदिर के आठवें वार्षिकोत्सव पर रविवार को गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी। इसमें 501 कलशधारी महिलाओं सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। कलश शोभा यात्रा सुबह नौ बजे मंदिर परिसर से शुरू हुई। मंदिर समिति के पदाधिकारी और सदस्यों की अगुवाई में कलशधारी महिलाएं भक्ति गीतों पर झूमते और जयघोष करते हुए रातू रोड के रास्ते रानी सती मंदिर आयीं। यहां से कलश में पवित्र जल भरकर सभी वापस मंदिर गये।
रानी सती मंदिर से लाये गये जल से कल सोमवार को मंदिर की शुद्धि की जायेगी। पुजारी प्रतीक पाठक नेम-निष्ठा से पूजन-अनुष्ठान संपन्न करायेंगे। सुधीर साहू ने बताया कि रात आठ बजे से मां भवानी जागरण शुरू हुआ। स्थानीय भजन मंडली के कलाकार रातभर भक्ति गीतों की सरिता बहाया। पिंटू, रिंकू, राकेश, बंटी ने सफल आयोजन में मुख्य योगदान दिया।