रांची। रांची के कांके रोड स्थित डीएवी गांधीनगर स्कूल सीसीएल में गुरुवार को एक दिवसीय स्व हरि नारायण सिंह शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन कर्ता रिलेशंस और इस प्रतियोगिता के प्रायोजक अजय सिंह थे। इस प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूल के लगभग 60 छात्रों ने भाग लिया।प्रतियोगिता में बालक वर्ग के
विक्रम कुमार प्रथम,अर्पित कुमार द्वितीय और
अपूर्व कुमार तृतीय स्थान पर विजयी हुए। जबकि बालिका वर्ग में शांभवी कुमारी प्रथम,श्रेया कुमारी द्वितीय और
अनीशा कुमारी तृतीय स्थान पर विजयी रही।
मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल के प्रभारी प्राचार्य एन आचार्य, समाजसेविका बिंदु देवी,अल्पाइन इन्फोटेक के निदेशक अजय कुमार सिंह, वीणा सिंह,संजय सिंह, विभा सिंह, रूद्र कुमार सिंह,जय श्रीवास्तव,शुभम चौधरी ने संयुक्त रूप से विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।