रांची। एचइसी बचाओ मजदूर जनसंघर्ष समिति की संयुक्त बैठक धुर्वा स्थित राजद महासचिव कैलाश यादव के आवासीय कार्यालय में हुई। बैठक के दौरान श्री यादव ने प्रतिनिधियों को बताया कि एचइसी बचाओ मजदूर जनसंघर्ष समिति के द्वारा प्रस्तावित मांग पत्र को लेकर 23 जुलाई को मंत्री सत्यानंद भोक्ता से नेपाल हाउस स्थित मंत्री कार्यालय में दिन के 11 बजे से त्रिपक्षीय वार्ता होगी। उस दौरान राजद से दस और एचइसी बचाओ मजदूर जनसंघर्ष समिति से दस प्रमुख लोग उपस्थित रहेंगे। वार्ता में मंत्री सत्यानंद भोक्ता, उद्योग सचिव, एचइसी सीएमडी भी मौजूद रहेंगे।
Previous Articleसाइंस ओलंपियाड में चयनित छात्राएं आज करेंगी शैक्षणिक भ्रमण
Related Posts
Add A Comment