कोलकाता: पश्चिम बंगाल के सुकना सैन्य शिविर में आज एक चीता हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण सेना के तीन अधिकारियों की मौत हो गयी और एक जूनियर कमीशन अधिकारी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। सेना के अधिकारियों ने बताया कि हेलीकॉप्टर करीब 11 बज कर 45 मिनट पर उस समय दुर्घटनाग्रस्त हुआ जब वह एक नियमित मिशन से सिलिगुड़ी के नजदीक सुकना में स्थित शिविर के हेलीपैड की ओर लौट रहा था।
तीन अधिकारियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। एक जेसीओ घायल है जिसे गंभीर हालत में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सेना की 33 कोर सुकना में स्थित है और सेना विमानन कोर द्वारा सेना के सभी विमानों का संचालन किया जाता है। इस घटना की जांच के लिए एक कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है।