अंशु राज : बिहार केसरी के नाम से प्रसिद्ध बिहार के पहले मुख्यमंत्री डॉ श्री कृष्ण सिंह की जयंती के मौके पर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने सीएम नीतीश संग पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा है. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैंने पता किया है मोदी चाय नहीं, चरस बेचते थे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सुनने में आ रहा है की 2018 में ही चुनाव होगा. लालू कभी झुकने वाला नहीं है अब बीजेपी से सीधा लडूंगा.
मोदी के केदारनाथ यात्रा पर लालू यादव ने तंज कसते हुए कहा कि मोदी केदारनाथ में जय केदार-जय केदार बोल रहे थे, ऐसा बोल रहे हो जैसे केदार बाबा उनके छोटे भाई हो.मोदी को जय केदार बोलते हुए शर्म भी नहीं आयी. वहीँ बीजेपी ने जीएसटी लाकर देश की अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान पहुंचाया है.
इस दौरान लालू यादव ने नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी नीतीश को सपेरा जैसा नचा रहा है और नीतीश नाच रहा है. वहीँ मिटटी घोटाला पर लालू ने कहा कि सृजन में फंसने से नीतीश और सुमो अभी डरे हुए हैं. कांग्रेस की लड़ाई पर लालू प्रसाद ने कहा कि किसी भी पार्टी में जब भी कोई नया अध्यक्ष बनता हो तकरार होने लगती है. पर अभी कांग्रेस में आतंरिक लड़ाई को दूर करने की जरूरत है.