अररिया। 70वीं बीपीएससी परीक्षा को फिर से किए जाने और बहाली की परीक्षा में पेपर लीक मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के बिहार बंद को अररिया में एआईएमआईएम और भीम आर्मी का समर्थन मिला। पप्पू यादव के युवा शक्ति के कार्यकर्ता समेत एआईएमआईएम और भीम आर्मी के कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर बिहार बंद के तहत बाजार में जबरन दुकानों को बंद कराया।
बंद के समर्थक बाजार में घूम घूमकर समूह में बंद कराते नजर आए।वहीं बंद के समर्थकों ने सड़क पर उतरते हुए एनएच 27 फोरलेन सड़क को जाम कर आवागमन को बाधित कर दिया।जिसके कारण सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई।बंद समर्थकों ने पूरी तरह से आवागमन को बाधित कर दिया।बंद के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने सड़क पर टायर जलाकर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया और बीपीएससी के चेयरमैन और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
बंद के समर्थन में समर्थक हाथों में अपनी मांगों के समर्थन में तख्तियां लिए हुए थे और पूरे बाजार सहित सड़क पर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया।युवा शक्ति के जितेंद्र यादव और एआईएमआईएम और भीम आर्मी के अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं का अलग अलग समूह बंद को सफल बनाने में लगे रहे।