पलामू। पलामू के पाटन थाना क्षेत्र में अवैध बालू कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करने गई पुलिस की टीम पर माफिया के लोगों ने हमला कर दिया। इस हमले में पाटन थाना प्रभारी और एक जवान घायल हो गए हैं।
जानकारी के मुताबिक डीएसपी राजेश यादव के नेतृत्व में पुलिस की टीम पाटन के हिसरा बरवाडीह में कार्रवाई करने गई थी। पुलिस ने अवैध बालू का उठाव करते एक ट्रैक्टर को जब्त किया। जिसके बाद बालू माफिया व उसके लोगों ने पुलिस को घेर लिया।
डीएसपी की टीम ने घटना की जानकारी पाटन थाना की पुलिस को दी। जिसके बाद पाटन पुलिस अतिरिक्त पुलिस के साथ वहां पहुंचे। फिर बालू माफिया और उसके लोगों ने पुलिस की टीम पर हमला कर दिया।
इस हमले में थाना प्रभारी के कान में चोट आई है और एक अन्य पुलिस का जवान घायल हो गये हैं। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है।
पाटन थाना प्रभारी लालजी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बालू माफिया के लोगों ने अचानक हमला कर दिया। घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है औऱ हमला करने के आरोपियों को पकड़ने के लिए छापामारी की जा रही है।