झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ पलामू इकाई की ओर से हाइकोर्ट में याचिका दाखिल की गयी है
रांची। झारखंड हाइकोर्ट में पलामू जिला के विभिन्न सरकारी स्कूलों में कार्यरत ट्रेड शिक्षकों (ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर) के कई माह से वेतन भुगतान नहीं होने के मामले में दायर रिट याचिका की सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने राज्य सरकार से मौखिक पूछा कि पलामू जिला के सरकारी स्कूलों में कार्यरत 407 ट्रेड शिक्षकों को क्यों वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है, उनके वेतन के मद का पैसा कहां जा रहा है? कोर्ट ने मामले में राज्य सरकार से पूछा है कि किस कारण से इन शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं हो रहा है, उसे स्पष्ट करें। साथ ही यह भी बतायें कि उनका वेतन भुगतान कब तक हो सकेगा।
कोर्ट ने एक सप्ताह में राज्य सरकार से जवाब मांगा है। सुनवाई के दौरान प्रार्थी की ओर से अधिवक्ता अमृतांश वत्स ने कोर्ट को बताया कि पलामू में सरकारी स्कूल में कार्यरत 407 ट्रेड शिक्षकों को करीब 9 माह से वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है जिससे उनकी दैनिक स्थिति खराब हो गयी है। बकाया वेतन भुगतान को लेकर अधिकारियों से जब उन्होंने संपर्क किया तो अधिकारियों का कहना है कि फंड की कमी है, इसलिए वेतन उन्हें नहीं दिया जा रहा है। उनकी ओर से शिक्षकों को जल्द वेतन भुगतान करने का आग्रह किया गया। मामले में झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ पलामू इकाई की ओर से हाइकोर्ट में याचिका दाखिल की गयी है।