रांची। नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि राज्य के सभी इमानदार, कर्तव्यनिष्ठ अधिकारियों से मेरा निवेदन है कि आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी गठबंधन सरकार के पापों में सहभागी बनने से बेहतर है डॉ राजकुमार की तरह लड़ाई लड़ें और झारखंड को लूटने से बचायें।
शासी परिषद की बैठक में स्वास्थ्य मंत्री और विभागीय अधिकारियों के दबाव में करोड़ों रुपये के अवैध भुगतान से इनकार करने पर रिम्स निदेशक डॉ राजकुमार को हटाने के सरकार के फैसले पर उच्च न्यायालय ने रोक लगाकर भ्रष्टाचार पर रोक लगायी है। हाइकोर्ट के इस फैसले से हेमंत सरकार द्वारा रिम्स जैसे प्रतिष्ठित स्वास्थ्य संस्था को अपने लूट का चारागाह बनाने की साजिश भी बेनकाब हुई है।
सीबीआइ जांच की मांग
बाबूलाल ने कहा है कि मुख्यमंत्री से मैं एक बार फिर अनुरोध करता हूं कि अनुचित भुगतान करने का दबाव नहीं मानने के चलते रिम्स निदेशक को हटाने के इस मामले की जांच सीबीआइ से कराने का आदेश दें।
घोटाले के लिए अधिकारियों पर गलत काम कराने का दबाव डालने वाले ऐसे मंत्री को मंत्रिमंडल से बाहर करें। अन्यथा ऐसे घोटाले आगे फिर से आपके गले का फांस बनेंगे।