महाराष्ट्र से लोकसभा एमपी नाना पटोले ने लोकसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को सौंप दिया। यही नहीं नाना पटोले ने भारतीय जनता पार्टी भी छोड़ दी है। भांडारा गोंदिया से सांसद पटोले ने कहा कि उन्होंने बताया कि लोकसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंपा। बताया ये जा रहा है कि किसानों के मुद्दे पर पटोले ने इस्तीफा दिया है। पटोले किसानों के मुद्दे को लेकर नाराज चल रहे थे।
आपको बता दें कि पटोले ने ये कदम गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के ठीक एक दिन पहले उठाकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। आपको बता दें कि नाना पटोले ने भाजपा की जमकर आलोचना की है। उन्होंने बताया कि वह पार्टी में रहते हुए उपेक्षित महसूस कर रहे थे।
लोकसभा अध्यक्ष को इस्तीफा सौंपने तुरंत बाद पटोले ने मीडिया से कहा कि जिस कारण से मैंने भाजपा को ज्वॉइन किया था वह झूठा साबित हुआ। लेकिन अब मैं अपने भीतर की परेशानी से मुक्त महसूस कर रहा हूं। गुजरात विधानसभा चुनाव के तहत 9 दिसंबर से होने वाले हैं ऐसे पहले ही भाजपा के इस बड़े नेता का इस्तीफा और भी कई बड़े नेताओं या वरिष्ठ नेताओं को सोचने पर मजबूर कर सकता है। इस इस्तीफे से किसानों का मुद्दा तो गर्माएगा ही साथ ही भाजपा के संगठन की मजबूती पर भी सवाल उठना तय माना जा रहा है।