पूर्व मंत्री रमेश सिंह मुंडा मर्डर केस में न्यायिक हिरासत में जेल में बंद राजा पीटर की तबीयत खराब होने की शिकायत पर आज एनआईए कोर्ट ने जेल ऑथोरिटी से मेडिकल रिपोर्ट तलब किया.एनआईए की विशेष अदालत में आज आरोपी पूर्व मंत्री राजा पीटर की ओर से याचिका दाखिल की गई.एनआईए अदालत ने याचिका पर सुनवाई करते हुए समुचित चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने का आश्वासन देते हुए जेल अधीक्षक से रिपोर्ट तलब किया है.वहीं इस केस में सभी आरोपियों की न्यायिक हिरासत की अवधि बढा दी गई है.
इससे पहले एनआईए कोर्ट ने राजा पीटर की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. राजा पीटर पिछले नौ अक्तूबर से बिरसा मुंडा केन्द्रीय कारा में बंद हैं.
बता दें कि पूर्व मंत्री रमेश सिंह मुंडा की हत्या नौ जुलाई, 2008 को बुंडू थाना से डेढ़ किमी दूर एसएस हाईस्कूल में कर दी गई थी. छात्रों को पुरस्कार और शिक्षकों को सम्मान देने के बाद वे छात्रों को संबोधित कर रहे थे, तभी नक्सलियों ने उन्हें गोलियों से छलनी कर दिया था.