नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान आतंक के जरिये भारत के साथ कोई प्रॉक्सी वॉर नहीं, बल्कि योजनाबद्ध युद्ध लड़ रहा है। उन्होंने पड़ोसी देश को चेताया कि इसका जवाब भी उसी तरीके से दिया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात के शहरी विकास की 20 वर्षों की यात्रा के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में भाग लिया और ‘शहरी विकास वर्ष 2025’ का शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि सिंधु जल समझौता भारत के हित को कई तरह से प्रभावित कर रहा था। अभी हमने इसे केवल स्थगित किया है। पाकिस्तान में इसको लेकर घबराहट है। उन्होंने समझौते की शर्तों पर आश्चर्य जताया और कहा कि भारत सबका भला चाहता है। उन्होंने कहा कि 1960 की सिंधु जल संधि में यह तय हुआ था कि जम्मू-कश्मीर की नदियों पर बने बांधों की सफाई नहीं की जाएगी। 60 साल तक इनके गेट नहीं खुले, लेकिन हमने थोड़ी सफाई शुरू की, गेट थोड़े खोले और पाकिस्तान में बाढ़ आ गई। अभी तो हमने पूरी कार्रवाई शुरू ही नहीं की है और वे पहले ही घबरा गए हैं।
उन्होंने कहा कि 1947 में सरदार पटेल पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर को वापस लेने के पक्ष में थे। प्रधानमंत्री ने इस बात पर अफसोस जताया कि अगर 1947 में कश्मीर में घुसे मुजाहिदीनों को वहीं खत्म कर दिया गया होता तो आज ये स्थिति नहीं आती।