मुम्बई: देश के अग्रणी उद्योग घराने टाटा संस के अध्यक्ष साइरस पी मिस्त्री को उनके पद से हटाकर रतन एन टाटा को अंतरिम अध्यक्ष बनाया गया है। कंपनी ने आज बताया कि निदेशक मंडल ने यह बदलाव किया है। निदेशक मंडल की आज यहां हुई बैठक में यह फैसला लिया गया ।
नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए बनी कमिटी में रतन टाटा, वेणु श्रीनिवासन, अमित चंद्रा, रोनेन सेन और लॉर्ड कुमार भट्टाचार्य हैं। नए अध्यक्ष के चुनाव की यह प्रक्रिया टाटा संस ऑफ एसोसिएशन के कानून के तहत किया जाता है। इस कमिटी को चार महीने के अंदर निश्चित तौर पर नए अध्यक्ष का चुनाव करना होगा।
गौरतलब हो कि टाटा समूह ने सायरस मिस्त्री के चेयरमैन रहते हुए बीते हफ्ते में ही शेयर बाजार में शानदार प्रदर्शन किया था। इस हफ्ते के दौरान कमाई के मामले में मिस्त्री सबसे ऊंचे पायदान पर रहे थे। सर्वाधिक कमाई करने वालों की सूची में सायरस मिस्त्री के बाद गौतम अडाणी, अनिल अग्रवाल, मुकेश अंबानी और आनंद महिंद्रा रहे थे। बताया जा रहा है कि सायरस मिस्त्री 13,200 करोड़ की कमाई के साथ नंबर एक के पायदान पर रहे। बीते हफ्ते के दौरान टीसीएस का शेयर 2.7 फीसदी बढ़ा था। इसकी बाजार हिस्सेदारी भी 12,375 करोड़ रुपए बढ़ गई। टाटा समूह की 10 लिस्टेड कंपनियों में से छह ने पिछले हफ्ते सकारात्मक और 4 ने नकारात्मक रिटर्न दिया था।