पूर्वी सिंहभूम। पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका प्रखंड के हल्दीपोखर स्थित कुम्हार पाड़ा में गुरुवार को भारी बारिश के कारण दो कच्चे मकानों की दीवारें अचानक ढह गईं। हादसे में किसी की जान तो नहीं गई, लेकिन घरों में रह रहे परिवारों को हल्की चोटें आईं और उनका काफी सामान नष्ट हो गया। घटना से इलाके में दहशत का माहौल है और पीड़ित परिवार प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं।
घटना की जानकारी के अनुसार, बारिश के कारण राजेश तामान और भगत दास के कच्चे मकानों की दीवारें भरभराकर गिर गईं। घटना के समय घर के सदस्य अंदर ही मौजूद थे, लेकिन समय रहते बाहर निकल जाने से एक बड़ा हादसा टल गया। हालांकि, दीवार गिरने से घर के कई जरूरी सामान मलबे में दब गए और खराब हो गए। दोनों परिवार पहले से ही आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं और अब उनके पास सिर छुपाने तक की जगह नहीं बची है।
हादसे के बाद पीड़ित परिवारों ने प्रशासन से मदद की अपील की है। उनका कहना है कि लगातार हो रही बारिश से उनके घर पहले ही कमजोर हो गए थे, लेकिन किसी तरह गुजर-बसर कर रहे थे। अब पूरी तरह से बेघर हो जाने के बाद वे बेहद मुश्किल स्थिति में पहुंच गए हैं और तत्काल सहायता की जरूरत है।
स्थानीय समाजसेवी रतन सोनकर ने घटनास्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि दोनों ही परिवार बेहद गरीब हैं और इन्हें प्रशासन की ओर से अविलंब मुआवजा मिलना चाहिए। साथ ही इनके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान भी स्वीकृत किया जाना चाहिए। फिलहाल दोनों परिवारों को पड़ोसियों ने अस्थायी रूप से शरण दी है।