गिरिडीह। गिरिडीह जिले में दो बड़ी घटनाओं ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। पहली घटना गांवा थाना क्षेत्र की है, जहां प्रेम प्रसंग के चलते दो महिलाओं की बेरहमी से हत्या कर दी गई। वहीं दूसरी घटना उदनाबाद औद्योगिक क्षेत्र स्थित शिवम स्टील फैक्ट्री में हुई, जहां एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई।
प्रेम प्रसंग में दोहरी हत्या
गांवा थाना क्षेत्र के तीसरी गांव की रहने वाली रिंकू देवी (30) और सोनी देवी (30) बीते चार दिनों से लापता थीं। दोनों के शव सोमवार देर रात नीमाडीह जंगल से बरामद किए गए। मंगलवार सुबह जब यह खबर फैली, तो इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि श्रीकांत चौधरी नामक व्यक्ति का अवैध संबंध दोनों में से किसी एक महिला से था। जब दूसरी महिला को इसका पता चला और उसने विरोध किया, तो श्रीकांत ने दोनों की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी श्रीकांत को गिरफ्तार कर लिया है और उसने पूछताछ में अपराध कबूल कर लिया है। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि दोनों में से किस महिला से श्रीकांत के संबंध थे। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
शिवम स्टील फैक्ट्री में हादसा, मजदूर की मौत
गिरिडीह जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के उदनाबाद स्थित शिवम स्टील फैक्ट्री में सोमवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। 25 वर्षीय मजदूर मुकेश वर्मा, जो उसी गांव का निवासी था, ब्लास्ट फर्नेस के पास काम कर रहा था। इसी दौरान वह गर्म पानी के टैंक में गिर गया और गंभीर रूप से झुलस गया। इलाज के लिए उसे धनबाद ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
मंगलवार सुबह मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने फैक्ट्री के गेट पर शव रखकर जाम लगा दिया और मुआवजा व आश्रित को नौकरी की मांग की। मौके पर महतोडीह पुलिस और स्थानीय नेता पहुंचे। उन्होंने बताया कि शिवम फैक्ट्री में लगातार लापरवाही हो रही है, जिससे मजदूरों की जान जा रही है।