नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजार ने बुधवार को शुरुआती कारोबार में मजबूत तेजी दिखाते हुए निवेशकों को उत्साहित किया। बाजार खुलते ही खरीदारी का दबाव बढ़ा, जिससे बीएसई का सेंसेक्स और एनएसई का निफ्टी दोनों सूचकांक तेजी के साथ कारोबार करने लगे। हालांकि शुरुआती दौर में मुनाफा वसूली ने कुछ दबाव जरूर बनाया, लेकिन दोनों सूचकांक लगातार हरे निशान में बने रहे।
आज सुबह सेंसेक्स 403.04 अंक यानी 0.50% की मजबूती के साथ 81,504.36 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती आधे घंटे के कारोबार में सेंसेक्स ने 81,593.37 अंक का उच्चतम स्तर छुआ, लेकिन उसके बाद मामूली मुनाफा वसूली देखी गई। इसके बावजूद सुबह 10:15 बजे तक सेंसेक्स 421.84 अंक की बढ़त के साथ 81,523.16 अंक पर मजबूत कारोबार कर रहा था।
निफ्टी ने भी सकारात्मक शुरुआत की और 122.40 अंक की तेजी के साथ 24,991 अंक पर खुला। कारोबार शुरू होते ही तेजी देखने को मिली और यह 25,017.40 अंक तक उछल गया। हालांकि बाद में थोड़ी बिकवाली के कारण सूचकांक में हल्की गिरावट आई, लेकिन निफ्टी 25,005.10 अंक के स्तर पर 136.50 अंक की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा था।
प्रमुख स्टॉक्स में विविधता
पहले एक घंटे के कारोबार में टेक्नोलॉजी और फाइनेंशियल सेक्टर के शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली।
एचसीएल टेक्नोलॉजी, टेक महिंद्रा, टीसीएस, जियो फाइनेंशियल और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के शेयर 1.40% से लेकर 2.31% तक की मजबूती के साथ बढ़त में थे।
वहीं, ऑटो और फार्मा सेक्टर के कुछ प्रमुख शेयर मामूली गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे।मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, सन फार्मास्युटिकल्स, एटरनल और टाटा मोटर्स के शेयर 0.11% से 0.61% तक की कमजोरी में दिखे।
बाजार की संख्यात्मक स्थिति
आज तक के कारोबार में लगभग 1,969 शेयरों में ट्रेडिंग हो रही थी, जिनमें से 1,522 शेयर लाभ में और 447 शेयर नुकसान में कारोबार कर रहे थे।
सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 21 शेयर हरे निशान में थे जबकि 9 लाल निशान में।
निफ्टी के 50 शेयरों में से 40 हरे और 10 लाल निशान में ट्रेड कर रहे थे।
पिछला कारोबारी सत्र
मंगलवार को भी सेंसेक्स ने 314.02 अंक यानी 0.39% की बढ़त के साथ 81,101.32 अंक पर बंद किया था। निफ्टी ने भी 95.45 अंक (0.39%) की तेजी दर्ज करते हुए 24,868.60 अंक पर कारोबार समाप्त किया था।
शेयर बाजार में जारी इस तेजी ने निवेशकों के मनोबल को मजबूत किया है। हालांकि मामूली मुनाफा वसूली बनी हुई है, फिर भी खरीदारी का रुख प्रमुख है। टेक्नोलॉजी, फाइनेंस और कुछ अन्य सेक्टर के मजबूत प्रदर्शन से बाजार में स्थिरता दिख रही है। निवेशकों को सावधानी के साथ बाजार की चाल पर नजर बनाए रखने की सलाह दी जाती है।