काठमांडू (नेपाल)। नेपाल में हाल ही में जेन जी समूह के उग्र प्रदर्शन और हिंसक घटनाओं के बाद, पुलिस ने फरार हुए हजारों कैदियों को लेकर सख्ती बढ़ा दी है। नेपाल पुलिस मुख्यालय ने गुरुवार को सार्वजनिक सूचना जारी करते हुए सभी फरार कैदियों और बंदियों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द अपने नजदीकी सुरक्षा प्राधिकरण से संपर्क कर आत्मसमर्पण करें।
गौरतलब है कि 8 और 9 सितंबर को जेन जी संगठन के उग्र उपद्रवों और आगजनी के दौरान देशभर की कई जेलों में तोड़फोड़ हुई, जिसमें करीब 7,000 कैदी जेलों से फरार हो गए। इस घटना ने नेपाल की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
नेपाल पुलिस ने चेतावनी दी है कि यदि कैदी बिना आत्मसमर्पण के पकड़े जाते हैं, तो उन्हें कठोर कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। हालांकि, पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि जो कैदी स्वेच्छा से आत्मसमर्पण करेंगे, उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई में नरमी बरती जा सकती है।
पुलिस द्वारा जारी यह अपील द राइजिंग नेपाल अखबार में भी प्रकाशित की गई है, जिससे देश भर में इसकी जानकारी पहुंचाई जा सके।
सरकार अब सुरक्षा एजेंसियों के सहयोग से फरार कैदियों की तलाश में जुट गई है और सीमावर्ती क्षेत्रों में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है।