पूर्वी सिंहभूम। टेल्को थाना क्षेत्र के नीलडीह आमबागान में डांडिया नाइट कार्यक्रम के दौरान अचानक दो युवकों पर चापड़ से हमला करने का मामला सामने आया है।
बुधवार देर रात पुरानी रंजिश की वजह से दो युवकों पर तेज धारदार हथियार(चापड़ )से हमला किया गया, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान श्रवण और अनुराग के रूप में हुई है, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार कार्यक्रम में शामिल श्रवण और अनुराग को एक युवक लकी बाहर बुलाकर ले गया। तभी मौके पर 20 से 25 युवक एक साथ पहुंच गए और दोनों पर हमला कर दिया। इस दौरान एक युवक ने चापड़ से वार किया, जिससे दोनों लहूलुहान होकर गिर पड़े। घटना के बाद अफरातफरी मच गई और कार्यक्रम स्थल पर भगदड़ का माहौल बन गया।
सूचना मिलते ही टेल्को थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की। थाना प्रभारी ने गुरुवार को बताया किहमलावरों की पहचान की जा रही है आरोपितों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।