रांची। राज्य सरकार के मार्गदर्शन और जिला प्रशासन की सक्रियता से दुर्गापूजा भक्तिमय, सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से संपन्न हुआ। पूजा पंडालों से लेकर विसर्जन तक हर जगह प्रशासन ने खास इंतज़ाम किए थे। रांची जिला प्रशासन की ओर से शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी गई।
ये किए गए थे व्यवस्थाएं
– पूजा पंडालों और प्रमुख जगहों पर पर्याप्त पुलिस बल और मजिस्ट्रेट तैनात किए गए।
– सीसीटीवी से लगातार निगरानी रखी गई, ताकि कोई गड़बड़ी न हो।
– सभी पंडालों में बिजली, पानी और साफ-सफाई की व्यवस्था की गई।
– भीड़ नियंत्रण के लिए भी खास तैयारी की गई थी, जिससे श्रद्धालुओं को दर्शन में परेशानी न हो।
– ट्रैफिक व्यवस्था पर भी पूरा ध्यान रखा गया।
– मूर्ति विसर्जन के वक्त भी पुलिस बल और मजिस्ट्रेट तैनात रहे। विसर्जन प्रक्रिया पूरी तरह शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुई।
– पूजा स्थलों और आसपास के इलाकों में सफाई अभियान चलाया गया।
जिला प्रशासन ने जताया आभार
जिला प्रशासन ने इस सफल आयोजन का श्रेय सभी पूजा समितियों, सर्वधर्म केंद्रीय शांति समिति, मीडिया और समाज के बुद्धिजीवियों को दिया। प्रशासन ने कहा कि उनके सहयोग के बिना यह संभव नहीं था।
जिला प्रशासन ने कहा कि दुर्गापूजा हमारी एकता और सामुदायिक भावना का प्रतीक है। सभी के सहयोग से यह पर्व भक्तिमय, सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से संपन्न हुआ। आने वाले समय में भी इसी तरह के सामूहिक प्रयासों से त्योहारों को और बेहतर बनाया जाएगा।