हजारीबाग। जिले के कोर्रा थाना क्षेत्र में डकैती की योजना बना रहे पांच अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अपराधियों के पास से हथियार, सोना-चांदी के गहने, मोबाइल फोन, वाहन सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। इनमें से अधिकांश अपराधी पूर्व में कई संगीन मामलों में शामिल रहे हैं। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर अमित आनंद ने रविवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि,पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन को 18 अक्टूबर की शाम करीब 8 बजे गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधी कनहरी हिल, फॉरेस्ट एरिया के पास डकैती की योजना बना रहे हैं।
सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित आनंद के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल गठित किया गया। कोर्रा थाना पुलिस और तकनीकी शाखा की मदद से छापेमारी की गई, जिसमें पांच अपराधियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधियों में धनीराम सोरेन उर्फ नेपाली , बलराम मुंडा , किशोर कुमार उर्फ बिहारी, तैयब अंसारी, विकास कुमार का नाम शामिल हैं।
इनके पास से एक पिस्टल, एक देशी कट्टा , छह जिंदा कारतूस, 48 ग्राम सोना , 98 ग्राम चांदी, आठ मोबाइल फोन, एक बोलेरो वाहन और दो बाइक बरामद किया गया । इस संबंध में कोर्रा थाना कांड संख्या 185/2025 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
गिरफ्तार अपराधियों में धनीराम सोरेन और बलराम मुंडा पर दर्जनों गंभीर आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं। इनमें हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, डकैती, धमकी, सीएलए और यूपीए जैसे कानून शामिल हैं। छापेमारी दल में अमित आनंद,अजीत कुमार , रोशन कुमार, पुन्नु कुमार यादव, पिंटू कुमार सिंह, जितेन्द्र कुमार राणा सहित सशस्त्र बल शामिल थे।