रांची। राजेंद्र बिरहोर की चिकित्सा के अभाव और भूख से हुई मौत का आरोप लगाते हुए प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने घाटो थाना में लिखित आवेदन दिया है। उन्होंने आवेदन देकर मुख्यमंत्री रघुवर दास, खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय, स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, कल्याण मंत्री लुइस मरांडी के साथ-साथ इन विभागों के संबंधित पदाधिकारी, प्रधान सचिव, सचिव और जिला के उपयुक्त पर मिलीभगत एवं षड़यंत्र के तहत उचित कानूनी कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। विदित हो कि रामगढ़ जिला के मांडू प्रखंड के नावाडीह पंचायत के चैनपुर गांव जरैहया टोला निवासी राजेंद्र बिरहोर की गत 24 जुलाई को समुचित चिकित्सा के अभाव में मौत हो गयी थी। आवेदन में कहा गया है कि जब से आधार कार्ड का लिंक राशन कार्ड से किया गया, उसी समय से राजेंद्र बिरहोर के परिवार को राशन नहीं मिल रहा था। अनाज के अभाव में वह कुपोषण के शिकार हुए और उनकी तबीयत बिगड़ गयी। फिर अंतत: उनकी मौत हो गयी।
डॉ अजय ने कहा कि बीडीओ, चिकित्सा पदाधिकारी कल्याण पदाधिकारी एवं आपूर्ति पदाधिकारी के साथ ही जिले के डीसी ने भी राजेंद्र की बीमारी एवं उनके परिवार को एक वर्ष से अनाज नहीं मिलने की जानकारी नहीं ली। उन्होंने कहा कि बिरहोर आदिम जनजाति के लोग हैं, जिनके स्वास्थ्य, चिकित्सा, राशन, भोजन, बच्चों की पढ़ाई-लिखाई एवं अन्य सुविधाओं के लिए विशेष ध्यान देने का प्रावधान है। इस लिहाज से मंत्री से लेकर अधिकारी तक दोषी हैं।