पलामू । पलामू प्रमंडल के बरवाडीह थाना क्षेत्र के उक्कामाड़ में शनिवार रात दूसरी शादी की चाहत ने एक पिता को हैवान बना दिया। पीतलेश सिंह ने पत्नी रूबी देवी और सिर्फ 20 दिन के बच्चे को दवा में जहर मिलाकर दे दिया; दुर्गंध आते ही रूबी ने थोड़ा सिर्फ पिया और उल्टी शुरू हो गई, जबकि नवजात ने पूरी खुराक निगल ली। तुरंत पड़ोसियों की मदद से रूबी बच्चे को लेकर एमएमसीएच दौड़ी; डॉक्टरों ने एसएनसीयू वार्ड में भर्ती किया और पेट धोकर जहर कम करने के बाद बच्चे की हालत में सुधार बताया। अस्पताल चौकी ने रविवार सुबह रूबी का बयान दर्ज किया—”पति का अफेयर चल रहा है, वह नई शादी करना चाहता है इसलिए हमें रास्ते से हटाना चाहता था।” बरवाडीह पुलिस ने पीतलेश के खिलाफ हत्या के प्रयास और विषाक्तता का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है; दवा की शीशी और मोबाइल चैट फोरेंसिक जांच को भेजे गए हैं। डॉक्टरों का कहना है कि बच्चा अब खतरे से बाहर है लेकिन निगरानी जारी है, जबकि रूबी की हालत भी स्थिर बताई जा रही है।

