नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट से आज मिले-जुले संकेतों के बीच एशियाई बाजारों में आधे सूचकांक हरे तो आधे लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। अमेरिकी बाजारों में टेक रिकवरी ने डाउ जॉन्स को 190 अंक ऊपर बंद कराया, जबकि डाउ फ्यूचर्स अब भी 150 अंक की बढ़त के साथ 47,625 पर मजबूत दिख रहा है। यूरोप में एफटीएस व सीएसी हल्के नुकसान पर रहे, लेकिन डीएएक्स 0.51 फीसदी उछल कर 23,710 तक पहुंचा।
एशिया की बात करें तो गिफ्ट निफ्टी 130 अंक लुढ़क कर 26,076 पर है, जबकि हैंग सेंग 254 अंक टूट कर 25,841 और शंघाई 0.09 फीसदी की कमजोरी के साथ 3,894 के स्तर पर है। इसके उलट निक्केई 766 अंक यानी 1.55 फीसदी की तेजी के साथ 50,070 के साइकोलॉजिकल लेवल को पार कर गया। कोस्पी 1.27 फीसदी चढ़ कर 4,046, ताइवान वेटेड 0.55 फीसदी उछल कर 27,715, स्ट्रेट्स टाइम्स 0.24 फीसदी बढ़ कर 4,548 और जकार्ता 0.23 फीसदी सुधर कर 8,636 पर टिका है।
निवेशक आज अमेरिकी एफओएमसी मिनट्स और चीन के आर्थिक डेटा से पहले सतर्क दिख रहे हैं। विश्लेषकों का कहना है कि टेक शेयरों में लौटी तेजी अगले सप्ताह तक वैश्विक रुख तय करेगी।

