पश्चिमी सिंहभूम। पश्चिमी सिंहभूम जिले में एटीएम के जरिए ठगी करने वाले एक संगठित गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इस मामले में पुलिस ने बिहार से एक शातिर आरोपित को गिरफ्तार किया है। सदर थाना क्षेत्र के जैन मार्केट स्थित केनरा बैंक एटीएम से जुड़ी इस घटना का खुलासा शनिवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर बहामन टूटी ने प्रेस वार्ता के दौरान किया।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि 14 दिसंबर को मुकु बारी नामक व्यक्ति जैन मार्केट स्थित केनरा बैंक एटीएम से पैसे निकालने पहुंचे थे। इसी दौरान अज्ञात युवकों ने एटीएम मशीन में फेवीक्विक लगाकर उनका एटीएम कार्ड फंसा दिया। बाद में मदद का झांसा देकर कार्ड बदल लिया गया और धोखाधड़ी करते हुए खाते से कुल 1 लाख 54 हजार 390 रुपये की अवैध निकासी कर ली गई।
पीड़ित की शिकायत पर सदर थाना में कांड संख्या 107/25 के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया। तकनीकी शाखा की मदद से सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण करने के बाद पुलिस ने इस मामले में शामिल 26 वर्षीय प्रिंस कुमार को बिहार से गिरफ्तार किया। आरोपी नवादा जिले का रहने वाला है और वर्तमान में वजीरगंज क्षेत्र में रह रहा था।
पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह अपने साथी के साथ मिलकर एटीएम मशीन में फेवीक्विक लगाकर कार्ड फंसाता था और बाद में पेचकस की मदद से कार्ड निकालता था। इसके बाद फर्जी हेल्पलाइन नंबर बताकर पीड़ित से पिन हासिल कर दूसरे एटीएम से पैसे निकाल लिए जाते थे। पुलिस ने आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन और जैकेट बरामद किया है। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि उसके फरार साथी की तलाश जारी है।

