पटना। बिहार की सियासत में भारत रत्न को लेकर बहस छिड़ गई है। केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के संरक्षक जीतन राम मांझी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की सिफारिश की है। मांझी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि “भारत रत्न नीतीश कुमार” शब्द सुनने में कितना अच्छा लगेगा। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का योगदान केवल राजनीतिक नहीं बल्कि सामाजिक और आर्थिक क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण रहा है¹।
नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग सबसे पहले जदयू के पूर्व नेता केसी त्यागी ने जोरदार तरीके से रखी थी। त्यागी ने कहा कि नीतीश कुमार के काम, उनके नेतृत्व और राज्य के विकास में उनके योगदान को देखते हुए उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए। त्यागी ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर कहा कि नीतीश कुमार जैसे नेताओं को भारत रत्न से सम्मानित करना देश के लिए सम्मान की बात होगी²।
वहीं, इस मांग पर राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने तंज कसते हुए कहा कि अभी तो मतलब है, इसलिए बीजेपी तरह-तरह की मांग कर रही है। लेकिन, मतलब निकल जाएगा तो पहचानेगी भी नहीं। जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने स्वागत करते हुए कहा कि नीतीश कुमार जी से बेहतर इस उपाधि के लिए कोई हकदार नहीं हो सकता है³।

