कोडरमा। बुधवार को जिले के सभी इलाकों में हरितालिका तीज व्रत को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह देखा गया। इस व्रत को करने के लिए उपवास रखकर भगवान शंकर गौरा पार्वती का पूजा अर्चना करते हैं वह मंगल गीत गाकर रात भर जागरण करते हैं। रात को जागरण भी किया गया। माना जाता है कि पूजा करने से पति की आयु लंबी होती है। मानना है कि पार्वती शंकर से विवाह करने के लिए वह घर से सखियों के साथ घर से जंगल की ओर चले जाती है जहां से उनके पिताजी लाते हैं और शंकर भगवान से विवाह कर देते हैं। ऐसा भी कहा जाता है कि पार्वती जी विवाह के पूर्व ही इस व्रत को की थी। जिसके चलते इसका नाम हरि तालिका तीज व्रत पड़ा और उस दिन से लेकर हर सुहागन स्त्रियां अपने पति को लंबी आयु के लिए पूजा और अर्चना करते हैं।
कुछ का कहना यह भी है कि यह व्रत करने से जिस तरह से शंकर और गौरा पार्वती का जोड़ी बना हुआ रहता है। उसी तरह से पति और पत्नी का भी जोड़ी बना हुआ रहता है। बुधवार को प्रदेश की शिक्षा मंत्री डा़ॅ नीरा यादव ने रीना, प्रीति, बसंती, पम्मी, दामिनी, शकुंतला देवी एवं अन्य महिलाओं के साथ अपने आवास पर पूजा की और ईश्वर से अमर सुहाग की कामना की। वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष कांति देवी के अलावा सरस्वती देवी, मधु, रीना, प्रियंका आदि ने भी सामूहिक रूप से पूजा की।
महिलाओं ने अखंड सुहाग की कामना की : अखंड सुहाग की कामना को लेकर सुहागिन महिलाओं द्वारा मनाया जाने वाला हरितालिका तीज का व्रत बुधवार को मनाया गया। व्रत को लेकर पूजन सामग्री की खरीदारी को ले बाजार में भीड उमड़ी रही। व्रत को देखते हुए दर्जनों स्थानों पर पूजन सामग्री की अस्थायी दुकानें लगायी गयी थी। महिलाएं टोली बनाकर खरीदारी के लिए निकली थीं।