रांची: गृह राज्य मंत्री हंसराज गंगाराम अहीर ने कहा कि नक्सलवाद का पूर्ण नाश हमारा ध्येय है। नक्सलवाद का खात्मा गोली से नहीं विकास से होगा। बिना गोली के नक्सलवाद का खात्मा करने की कोशिश की जा रही है। नक्सलवाद पर लगाम कसने में सभी राज्यों की पुलिस और सीआरपीएफ अच्छा काम कर रहे हैं। यह बातें उन्होंने शुक्रवार को वामपंथ उग्रवाद क्षेत्र और अंतरराज्यीय अभियान और समन्वय को लेकर आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला के समापन के बाद पत्रकारों से कहीं।
उन्होंने कहा कि नक्सलियों से निपटने के लिए नये विचार कार्यशाला में आये हैं। इसपर केंद्र सरकार की ओर से हर सहयोग और सहायता दी जायेगी। कार्यशाला में देश के 10 राज्यों से और केंद्र सरकार की चार प्रमुख सुरक्षा विभागों सीआरपीएफ, बीएसएफ, आइटीबीपी और एसएसबी के आला अधिकारी ने कार्यशाला में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई। अहीर ने कहा कि सभी नक्सल प्रभावित राज्यों में माओवादियों से मुकाबला करने के लिए साथ दे रहे हैं। मौके पर झारखंड के डीजीपी डीके पांडेय, एडीजी सीआरपीएफ सुदीप लखटकिया, सीआरपीएफ आइजी संजय आनंद लाटकर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।